Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

पुरानी पेंशन बहाली के लिए जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने बीडीओ धनेश यादव को सौंपा ज्ञापन

बस्ती/बानपुर(मुकेश कुमार)वृहस्पतिवार को बनकटी ब्लाक पर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में शिक्षकों,कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली सहित 4 सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों, शिक्षकों ने बीडीओ धनेश यादव को पुरानी पेंशन नीति बहाल किए जाने के संबंध में 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में अभय यादव, मोहम्मद मारूफ खान, रामरेखा चौधरी,आदित्यनाथ,चंद्रशेखर शर्मा, आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, को ज्ञापन वीडीयो के माध्यम से देते हुए कहा कि
पुरानी पेंशन योजना तत्काल बहाल किया जाए,शिक्षामित्र, शिक्षाकर्मी, नियोजित शिक्षक, लेखाकारो, कंप्यूटर ऑपरेटर,आदि जैसे विभिन्न नामों के तहत कार्यरत सभी राज्यों में संविदा शिक्षकों का नियमितीकरण सुनिश्चित किया जाए,और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी प्रावधान जैसे स्कूल परिसरों, स्वयं सेवकों की नियुक्ति, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के बजाय पूर्व माध्यमिक कक्षाओं के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति किया जाए, पूरे देश में सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों का क्रियान्वयन किया जाए, निशुल्क कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था,बच्चों के बैठने हेतु डेस्क, बेंच ,व राज्य कर्मचारियों के भाँति अर्जित अवकाश सुविधा बहाल करने आदि कमियों को लेकर संघ द्वारा निरंतर संघर्ष किया जा रहा है। वीडीयो धनेश यादव ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि शिक्षकों का पूरा सहयोग किया जायेगा। और शिक्षक संबंधी समस्याओं को शासन तक पहुँचाने का काम करेंगे।