Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

अज्ञात कारणों से लगी आग से दो छप्पर के मकान जलकर राख

नगर बाजार/बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मटेरा मे बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग से दो रिहायशी छप्पर का मकान जलकर राख हो गया।ग्रामीण जबतक कुछ समझ पाते तब तक घर मे रखा सामान व नगदी जलकर आग की भेंट चढ चुका था। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह से लोगों ने आग पर काबू पाया। लेखपाल ने क्षति का आँकलन कर शासन को रिपोर्ट भेज दी है। नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मटेरा निवासी पवन कुमार रोजी रोटी के लिए मुंबई मे रहकर मजदूरी करते हैं। घर पर उनकी पत्नी सूर्यमुखी अपनी 13वर्षीय बेटी के पलक के साथ अकेली रहती है।बीती रात छप्पर के रिहायशी मकान मे अचानक आग लग गयी, यह देखते ही ग्रामीणों ने शोर मचाया देखते,देखते ही देखते आग ने बगल के रिहायशी मकान को अपनी चपेट मे ले लिया।ग्रामीण जबतक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे त्रिलोकी प्रसाद का मकान भी जलने लगा।
अभी ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि तभी पवन कुमार के मकान मे रखे गैस सिलेंडर मे विस्फोट हो गया जिससे लोगों मे भगदड़ मच गयी, कुछ देर बाद फिर ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया लेकिन तब तक घर मे रखा सबकुछ जलकर राख हो चुका था।
पवन कुमार की पत्नी सूर्यमुखी ने बताया जिस समय आग लगी वह एक निमंत्रण मे बहादुरपुर गयी थी।सूचना पाकर जब पहुँची तबतक घर मे रखा सिलाई मशीन,समूह से मिला 75हजार रूपये,टुल्लूपम्प,जेवर,अनाज ,बिस्तर सबकुछ जलकर राख चुका था। सिर्फ तन पर पहने कपडे ही बचे हैं। आग लगने से बेटी पलक का कॉपी किताब बैग सबकुछ जलकर राख हो गया।
वहीं आग लगने से त्रिलोकी प्रसाद की पत्नी रेखा ने बताया कि घर मे रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है।
सूचना पाकर मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान चंदन सिंह ने पीड़ितों को अहेतुक सहायता दी और कहा कि पीडित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
क्षति का आकलन करने पहुँचे लेखपाल रामसिंगार ने बताया कि लगभग दो लाख रूपये की क्षति हुई है, रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दिया गया है।