Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

“तिरंगा हमारा शान- ए- जिंदगी”

बस्ती 15 अगस्त 2021 को 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर इनरव्हील क्लब बस्ती मिटाउन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पहले कार्यक्रम के तहत प्रातः 9:00 बजे प्राथमिक पाठशाला में क्लब अध्यक्ष श्रीमती आशा अग्रवाल के द्वारा झंडारोहण किया गया और
स्कूल के स्टाफ को गिफ्ट फ्रूट्स एवं मिठाइयां दी गई

इसके पश्चात ” अर्चनास हैप्पी मोमेंट” के तहत इनरव्हील लोगों के साथ बनी हुई टीशर्ट रिक्शे वालों को दी गई
और उनको फल मिठाइयां भी दी गई

तत्पश्चात बाल सुधार गृह में इनरव्हील द्वारा बच्चों को फ्रूट्स दलिया गुड लाई बिस्किट्सऔर मिठाइयां बांटी गई
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अपने उद्बोधन में सीडीओ एवं उनकी पत्नी डॉक्टर श्रेया जी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए इनरव्हील के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की और बच्चों से कहां हमेशा सही रास्ते पर चलना अच्छे काम करना
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जिसमें उन्होंने भक्ति सॉन्ग गाया और पुराने हीरो की मिमिक्री भी की जिसमें सभी को बहुत मजा आया बच्चों का प्रोग्राम बहुत ही अच्छा था

बाल सुधार गृह के तत्पश्चात कुष्ठ आश्रम में रोटरी क्लब आफ बस्ती के अध्यक्ष श्री मयंक श्रीवास्तव जी के साथ कार्यक्रम किया गया।

मुख्य अतिथि सीडीओ ने जवानों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
क्लब अध्यक्षा आशा अग्रवाल ने कहा हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के कारण ही भारत आजाद हुआ और उन महान व्यक्तियों के बलिदान की वजह से ही हम सब मिलकर आज 75 वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं यह भारत वासियों के लिए गर्व की बात है। तत्पश्चात जरूरतमंदों को कपड़े फल गुड लाई एवं मिठाइयों का वितरण किया।

इस दौरान कुष्ठ आश्रम में सीडीओ की वाइफ डॉक्टर श्रेया जी के साथ इनरव्हील सदस्यों ने मिलकर प्लांट भी लगाया।
क्लब एडिटर साधना गोयल ने कहा आजादी का अर्थ है विकास के पथ पर आगे बढ़कर देश और समाज को ऐसी दिशा देना जिसमें हमारे देश की संस्कृति की सोंधी खुशबू चारों ओर फैल सके।

इस कार्यक्रम में रोटेरियन सतीश सिंघल जी तूलिका अग्रवाल दीपा खंडेलवाल चंदा डीडवानिया लक्ष्मी अरोरा सुमन मोदी आदि ने सहभाग किया।