Monday, September 9, 2024
Others

मंदिर के मार्ग से अवरोध हटाने की मांग

बस्ती। परसुरामपुर थाना क्षेत्र के करिगहना निवासी राम मिलन पुत्र गजाधर ने मंगलवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को पत्र देकर मंदिर तक जाने के मार्ग को अवरूद्ध करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।
पत्र में राममिलन ने कहा है कि उन्होने गांव मंें घर के पास एक मंदिर बनवाया है जो लगभग 9 वर्ष पुराना है। मंदिर में देवी देवता प्रतिष्ठित है। गांव के ही भुडकाई पुत्र अशर्फी छप्पर रखकर मंदिर जाने वाले मार्ग को अवरूद्ध करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होने मंदिर मार्ग से अतिक्रमण हटवाने की मांग किया है।