ट्रक की चपेट में आने से किशोरी की मौत
बस्ती । जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के छपिया गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से घायल किशोरी की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीण पर पहुंच गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र पहुंचे। ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शांत कराया।
रुधौली थाना क्षेत्र के छपिया की 12 वर्षीय काजल पुत्री गंगासागर साइकिल से महुआर जा रही थी। सड़क क्रास करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने उसे ठोकर मार दिया जिससे उसके पैर व पेट के हिस्से पर गंभीर चोट आई। रुधौली सीएचसी लाते समय बालिका ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मौत के बाद ग्रामीणों ने काफी हो हल्ला मचाया। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने भीड़ को संभालते हुए ट्रक व चालक को कब्जे में लिया।