Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

कलवारी स्थित श्री नर्मदेश्वरनाथ मंदिर में अखण्ड रामायण पाठ का हुआ समापन, निकाली गई कलश विसर्जन यात्रा।

बस्ती, 31 जनवरी। कलवारी में प्रतिभा सदन के करीब स्थित श्री नर्मदेश्वर नाथ के प्राचीन शिव मंदिर में 29 जनवरी को अखण्ड रामायण पाठ का समापन हो गया। जिसके बाद क्षेत्रवासियों और भक्तगणों ने मंगलवार को धूमधाम से कलश यात्रा भी निकाली।

कलश यात्रा श्री नर्मदेश्वरनाथ मंदिर बेलवाडाड़, कलवारी से सरयू तट (टांडा) तक थी जिसमें महिलाओं, बच्चों और अन्य महानुभावों ने सरयू तट पर जाकर कलश विसर्जित किया।

पण्डित ब्रह्मदेव उपाध्याय श्रीराम के वन गमन प्रसंग को सुनाते हुए भाव विभोर हो गए। पण्डित उपाध्याय ने कहा कि “राम” नाम जीवन के सदाचार का नाम है। राम चरित पाठ को भक्तगण पूरे मनोयोग पाठ सुनते रहे।

मन्दिर की कार्यकारी पुजारिन कौलेश कुमारी ने कहा कि ‘राम चरित’ जनमानस के लिए जीवन का आदर्श रूप है जो गहराई तक छूता है।

कार्यक्रम में दीपक, दिलीप, बाल कृष्ण, राम कृष्ण पटेल, शिवम, सच्चिदानंद, बाबूलाल, बबलू, विनोद, प्रमोद ने बढ़चढकर हिस्सा लिया।