Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

एमएलसी प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह के लिए पूर्व विधायक ने मांगा सहयोग

बस्ती । आगामी 30 जनवरी को होने वाले गोरखपुर फैजाबाद मण्डल स्नातक निर्वाचन क्षेत्र मतदान के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह की जीत के लिए उनके समर्थको ने ताकत झोकी है। इसी क्रम में पूर्व विधायक रूधौली संजय प्रताप जायसवाल ने श्री सिंह को खुला समर्थन देते हुए उनके पक्ष में वोट करने की लोगो से अपील किया।

पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि देवेन्द्र प्रताप सिंह शिक्षकों शिक्षामित्रो, अनुदेशको तथा शिक्षित बेरोजगारो के लिए निरंतर सदन में अपनी आवाज को रखते है। उन्होंने जनपदवासियों के सम्मानित मतदाताओं से अपील किया कि आगामी 30 जनवरी को अपने अपने मतदान स्थलो पर समय से पहुंचकर देवेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष में वोट करें। जिससे एक बार फिर से संघर्षशील एवं ईमानदान छवि का प्रतिनिधि सड़क से लेकर सदन तक आपकी आवाज बन सके।