Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

सबल गणतंत्र हम सबका सामूहिक दायित्व -डा. वी.के. वर्मा

बस्ती । ग्रामीण क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुये। पटेल एस. एम. एच. हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल कॉलेज गोटवा बस्ती में गणतंत्र दिवस के पर्व पर प्रबंधक एवं जिला चिकित्सालय बस्ती में आयुष चिकित्साधिकारी डॉ. वी.के. वर्मा ने झंडारोहण किया। कहा कि गणतंत्र की मजबूती के लिये देशवासियोें को पूरी शक्ति के साथ दायित्व निभानेें होंगे। कहा कि बीते 72 वर्षो में भारत ने तेजी के साथ विभिन्न क्षेत्रों प्रगति किया है। सबल गणतंत्र हम सबका सामूहिक दायित्व है।
इसी क्रम में गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा, गौतम बुद्ध विद्या मंदिर गोटवा कटया, वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बसुआपार, श्री श्यामलाल वर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय लौहरौली तिलकपुर , गौतम बुद्ध कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोटवा में ध्वजारोहण के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया। कार्यक्रमों में मुख्य रूप से डा. आलोक रंजन, डा. आर.एन. चौधरी, डा. चन्दा सिंह, डा. मनोज मिश्र, डा. सौरभ गुप्ता, सविता श्रीवास्तव, आराधना पाण्डेय, जे.एन. वर्मा, प्रवीण त्रिपाठी, विनय मौर्या, लालजी यादव, अंकुर पाण्डेय, पूजा, माया, दिनेश पाण्डेय, प्रवीन त्रिपाठी, जे.एन. वर्मा आदि शामिल रहे।