बर्षो से अधूरा पड़ा मिर्जपुर सुअरहा मार्ग बनना हुआ चालू जिसके बाद गांव वालों ने खुशी जाहिर की है
बस्ती।विकास खंड कुदरहा के मिर्जापुर से सुअरहा पिच मार्ग जो कि पी डब्लू डी विभाग के द्वारा सालों से मिट्टी डालकर अधूरा छोड़ दिया गया था जिससे गांव वालों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था जिसको आपके इस प्रिय चैनल ने शिलान्यास के डेढ़ साल बाद नहीं बन पाई मिर्जापुर सुअरहा पिच मार्ग शीर्षक से गांव वालों की पीड़ा को प्रकाशित किया था
जिसको माननीय सांसद श्री हरीश दुबेदी जी ने तुरंत संज्ञान में लिया और स्थानिय भाजपा नेता रवि पांडेय जी के माध्यम से गांव वालों से मुलाकात करके समस्या से अवगत होने के बाद पी डब्लू डी विभाग को को निर्देशित किया कि मामले को जांच करवाकर सड़क का काम जल्द से जल्द चालू करवाया जाए
जिसका नतीजा रहा कि आज सड़क बनना चालू हो गया
जिससे गांव वालों ने खुशी जाहिर की है, और आपके चैनल को, और माननीय सांसद जी, रवि पांडेय जी को धन्यवाद दिया है
धन्यवाद देने वालो में मुख्य रूप से —
रवि कुमार पाण्डेय, नागेन्द्र कुमार, रमापति, जगन्नाथ यादव, जगदीश, रमेश, सूर्यभान, अवनीश पान्डेय, दीपेन्द्र, यमुना, प्रदीप,अंकुर आदि लोग शामिल रहे
Like
Comment
Share