Saturday, September 14, 2024
बस्ती मण्डल

बर्षो से अधूरा पड़ा मिर्जपुर सुअरहा मार्ग बनना हुआ चालू जिसके बाद गांव वालों ने खुशी जाहिर की है

स्तीविकास खंड कुदरहा के मिर्जापुर से सुअरहा पिच मार्ग जो कि पी डब्लू डी विभाग के द्वारा सालों से मिट्टी डालकर अधूरा छोड़ दिया गया था जिससे गांव वालों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था जिसको आपके इस प्रिय चैनल ने शिलान्यास के डेढ़ साल बाद नहीं बन पाई मिर्जापुर सुअरहा पिच मार्ग शीर्षक से गांव वालों की पीड़ा को प्रकाशित किया था
जिसको माननीय सांसद श्री हरीश दुबेदी जी ने तुरंत संज्ञान में लिया और स्थानिय भाजपा नेता रवि पांडेय जी के माध्यम से गांव वालों से मुलाकात करके समस्या से अवगत होने के बाद पी डब्लू डी विभाग को को निर्देशित किया कि मामले को जांच करवाकर सड़क का काम जल्द से जल्द चालू करवाया जाए
जिसका नतीजा रहा कि आज सड़क बनना चालू हो गया
जिससे गांव वालों ने खुशी जाहिर की है, और आपके चैनल को, और माननीय सांसद जी, रवि पांडेय जी को धन्यवाद दिया है
धन्यवाद देने वालो में मुख्य रूप से —
रवि कुमार पाण्डेय, नागेन्द्र कुमार, रमापति, जगन्नाथ यादव, जगदीश, रमेश, सूर्यभान, अवनीश पान्डेय, दीपेन्द्र, यमुना, प्रदीप,अंकुर आदि लोग शामिल रहे
Like
Comment
Share