Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

बभनान गोण्डा/रवि कौशल। श्रीमती जे देवी महिला महाविद्यालय बभनान गोंडा के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती को *राष्ट्रीय युवा दिवस* के रूप में हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर डॉ किरण त्रिपाठी जी द्वारा स्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तदक्रम में अन्य शिक्षकों एवं छात्राओं द्वारा भी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पण कर उनके पद चिन्हों पर चलने की कामना की गई कार्यक्रम के दौरान डॉ भूपेश कुमार मिश्र ने कहा कि स्वामी जी का कथन *उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए* को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए इसी क्रम में डॉ0 हरजीत कौर ने उनके विचारों को आगे बढ़ाते हुए बताया कि खुद को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है उसकी इसी दौरान डॉ संतोष तिवारी ने कहा कि स्वामी जी का कहा करते थे कि तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता तुमको सब कुछ अंदर से सीखना है आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नहीं है इसे भी अपने आचरण में डालना चाहिए इस अवसर पर डॉ बृजभूषण लाल ,श्रीमती पूनम शुक्ला,श्रीमती सरिता दूबे कार्यालय अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पाठक सहित अक्षरा जायसवाल ,साक्षी दुबे ,मोनिका ,सुषमा वर्मा प्रीति वर्मा अनुराधा छाया ,मनीषा यादव ,प्रिया मिश्रा आदि छात्राएं उपस्थित रहे