Monday, May 6, 2024
बस्ती मण्डल

जयन्ती पर याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह

बस्ती । पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी जयन्ती पर पर किसान दिवस के रूप में याद किया गया। शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकदल पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष उदयभान चौधरी के संयोजन में प्रेस क्लब सभागार में उन्हें याद किया।

रालोद के वरिष्ठ नेता एवं मण्डल सदस्यता प्रभारी अरूणेन्द्र पटेल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह एक समर्पित सार्वजनिक कार्यकर्ता और सामाजिक न्याय में दृढ़ विश्वास रखने वाले ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होने किसान हितों के लिये आखिरी सांस तक संघर्ष किया। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होने किसानों के लिये जो नीतियां बनायी उसका लाभ आज तक किसानों को मिल रहा है। रालोद उन्ही के सपनों को साकार करने के लिये निरन्तर प्रयत्नशील है।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये श्रीराम मौर्य, इन्द्र बहादुर यादव, अनुपमा गुप्ता, प्रदीप चौधरी, रितेश पाठक, मेराज अहमद, इरफानुल्लाह खां आदि ने चौधरी चरण सिंह के जीवन संघर्षो पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि वे किसानों के सर्वमान्य नेता थे। आज किसानों की आय दो गुनी करने की सिर्फ बाते हो रही है। किसान आत्महत्या को मजबूर न हो, उनकी स्थिति सुधरे यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अध्यक्षता उदयभान चौधरी और संचालन शिव कुमार गौतम ने किया।
चौधरी चरण सिंह को जयन्ती पर नमन् करने वालों में प्रशान्त वर्मा, सोनू मौर्य, प्रदीप चौधरी, रामनाथ चौधरी के साथ ही रालोद के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।