Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

नगर पालिका के बाह्य संविदा कर्मियों ने किया 07 माह के बकाये के भुगतान की मांग ,डीएलसी से किया हस्तक्षेप की गुहार।

बस्ती।29 सितंबर। नगर पालिका परिषद बस्ती के विभिन्न विभागों में कार्यरत बाह्य संविदा श्रमिको ने 07 माह के वेतन बकाये के भुगतान को ले कर सीटू के नेतृत्व में विकास भवन पहुंच कर उप श्रमायुक्त को मांग पत्र देकर वेतन दिलाये जाने की मांग किया।
सीटू नेता कामरेड के के तिवारी के नेतृत्व में बाह्य संविदा श्रमिक यूनियन के बैनर तले नगर पालिका के जल-कल, पथ प्रकाश,वाहन चालक व सफाई कर्मचारी के बाह्य संविदा श्रमिक वेतन बकाये के भुगतान की मांग लेकर जुलूस निकाल कर विकास भवन पहुँचेऔर उप श्रमयक्त के प्रतिनिधि को ज्ञापन देकर दशहरा से पूर्व बकाया भुगतान करने की मांग किया।
बाह्य संविदा श्रमिक यूनियन के नेता उदय भान सिंह ने बताया कि बकाए को लेकर संगठन ने जून माह में अधिशाषी अधिकारी से मिल कर वेतन बकाया की मांग किया था।समस्या हल न होने पर जिलाधिकारी महोदया से वेतन बकाये के लिए जिम्मेदार मुख्य नियोक्ता को निर्देशित करने की मांग किया। कोई परिणाम हासिल न होने पर बाह्य संविदा श्रमिक यूनियन ने उप श्रमायुक्तसे हस्तक्षेप कर दशहरे से पूर्व भुगतान कराए जाने व स्थाई समाधान हेतु त्रिपक्षीय वार्ता बुलाये जाने का अनुरोध किया है।
कार्यक्रम में सीटू के सुनील सन्यासी एडवा की इन्द्रावती व कमलेश द्विवेदी सहित राम अजय,बलवंत तिवारी,वरुण कुमार,मोहम्मद फहीम ,इंद्रजीत, कमलेश चौधरी,धर्मात्मा प्रसाद,गोविंद यादव ,श्याम चंद ,राजीव कुमार,राघवेंद्र त्रिपाठी,आदित्य सिंह,दीपक कुमार,राकेश गुप्ता,राजीव, विनोद धर दुबे,विजय शुक्ल, संदीप कुमार, घन श्याम,दुर्गेश दुबे,मेहताब खान, सत्यप्रकाश सहित अन्य शामिल रहे …..के के तिवारी (9451260786)