Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

जीबीएम कान्वेंट स्कूल में बालदिवस का आयोजन धूमधाम हुआ

बस्ती। पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर जी0वी0एम0 कान्वेंट स्कूल के परिसर में हर वर्ष की भांति बाल दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बड़ी संख्या में तरह-तरह की दुकानें लगाई जहां बच्चों एवं अभिभावकों ने खरीदारी की कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष सिंह जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह जी ने मां सरस्वती एवं पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण करने के तत्पश्चात केक काटा गया बच्चों को संबोधित करते हुए प्रबंधक श्री संतोष जी ने कहा कि जी0वी0एम0 कान्वेंट बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए समय-समय पर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है बाल मेले का आयोजन इसी कड़ी में से एक है इसमें बच्चों में खरीदारी करने एवं व्यापार करने की क्षमता का विकास होता है जो कि जीवन को सफल बनाने के लिए आवश्यक है सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य भाषण एवं गायन का आयोजन किया गया फिरदोस एंड ग्रुप ने सरस्वती वंदना की, राजश्री ने गणेश वंदना पर नृत्य किया। कक्षा प्लेवे, बेबी, एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों ने अपने मनमोहक नृत्य के द्वारा खूब तालियां बटोरी कक्षा एक के बच्चों ने “बापू सेहत के लिए” गीत पर कक्षा 2 के बच्चों ने “गलती से मिस्टेक” कक्षा चार के बच्चों ने “हाय चकाचक गीत” पर कक्षा 6 के बच्चों ने “आरंभ है प्रचंड गीत” पर बहुत ही आकर्षण एवं दर्शकों ने मंत्र मुग्ध कर दिया अभिप्रेरित करने वालों से उत्साह का संचार किया एवं यासमीन मिस्बा, ने अपने खूबसूरत नृत्य के द्वारा सभी दर्शकों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का संचालन हमारे विद्यालय के छात्र रौनक, अंशिका, शिवानी एवं शौर्य ने किया। इस अवसर पर हमारे शिक्षक गण प्रिंस, अपराजिता राजेश, रीता, ममता, वंदना, राकेश अरसलान अमित वीरेन्द्र जया दुरगेन्द्र जमदग्नि अजय सर्वेश, निगहत, रुबीना, मिराज, अपराजिता मधुरम खदीजा सीता सहित आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे|