Sunday, June 23, 2024
बस्ती मण्डल

ग्राम पंचायत मतदाता सूची में सुधार की मांग, युवा कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

बस्ती। भारतीय युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूपेश पाण्डेय के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत चुनाव के लिये बनायी जा रही मतदाता सूचियों की खामियों को दूर कराये जाने की मांग किया।

ज्ञापन में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूपेश पाण्डेय ने कहा है कि ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के चुनावों को लेकर जहां प्रत्याशी सक्रिय होने लगे है वहीं मतदाता सूचियों में खामियों खुलकर सामने आ रही है। बीएलओ पर प्रत्याशी अकारण दबाव बना रहे हैं और कुछ स्थानों पर तो बीएलओ खुद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इस कारण से यदि मतदाता सूचियों में सुधार न कराया गया तो चुनाव के समय हिंसा, तनाव की स्थितियां सामने आ सकती है।
ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से दुर्गेश त्रिपाठी, रामकृष्ण दूबे, पवन अग्रहरि, सत्येन्द्र मिश्र, अंकित शुक्ल, आनन्द यादव, सर्वेश शुक्ल, विकास वर्मा, अनुराग पाण्डेय आदि शामिल रहे।