Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

जरूरतमंद बच्चों तक पहुंची बाल दिवस की खुशियां

बस्ती । बाल दिवस पर उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अनूठा प्रयोग किया गया। ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन पर उन बच्चों के पास किताबें, मिठाई, कलम आदि लेकर पहुंचे जिनके जीवन में मेला एक सपने की तरह है। ट्रस्ट के अध्यक्ष दिव्यांशु दूबे ने बताया कि कांशीराम आवास के निकट डारीडीहा में 100 से अधिक जरूरतमंद छात्रों को निःशुल्क शिक्षा, संसाधन उपलब्ध कराये जाते हैं। बच्चों को जब चाचा नेहरू के जन्म दिन पर उपहार मिले तो उनके चेहरों पर उम्मीदों की मुस्कान थी।
समाजसेवी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बच्चोें के बीच खुशियों को साझा करते हुये कहा कि समाज के सम्पन्न लोगों को ऐसे बच्चों के बीच अपना जन्म दिन मनाना चाहिये। चाचा नेहरू ऐसे जरूरतमंद बच्चों के उत्थान का सपना देखा करते थे। ट्रस्ट से जुड़े लोग भावी भविष्य तैयार कर सच्चे अर्थो में समाजसेवा कर रहे हैं, यही मानव धर्म है।
इस अवसर पर विनय मिश्र, नितिन दूबे, अभिषेक चौधरी, अनुराग, सौरभ, पुष्पांग, रीतीश, प्रशान्त दूबे, विमलेश तिवारी आदि ने योगदान दिया।