Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में समारोहपूर्वक हुआ बालदिवस का आयोजन

बस्ती।उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में बाल दिवस (14 नवम्बर) को धूमधाम से मानाया गया।

मुख्य अथिति के रूप में विद्यालय के प्रबंधक धीरेन्द्र शुक्ल, प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुरूआत की ।
बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें नृत्य, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिसा लिया। फैन्सी ड्रेस कम्पीटिशन में प्रायमरी क्लास बच्चों ने डाक्टर, नर्स, नरेन्द्र मोदी, पुलिस, आर्मी आफिसर, परी, पंडित, माहत्मा गांधी, पं० जवाहर लाल नेहरू आदि मनमोहक स्वरूप बनाया। विद्यालय के निर्णाक मण्डल द्वारा चयनित बच्चों को प्रबन्धनिदेशक श्री विनय शुक्ल और प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। बाद प्रबन्धनिदेशक ने बच्चों को बालदिवस की शुभकामना देते हुए बहुत ही अच्छी बाते बतायी।
इसक बाद मुख्य अथिति और प्रधानाचार्य ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कार्यक्रम में शिक्षक – बसन्त कुमार गुप्ता, राकेश पांडेय, सतनाम कौर, अपराजीता मिश्रा, मधु कन्नौजिया, मनोज मिश्रा, श्रवण चौधरी, सजंय सिंह, आस्था जायसवाल आदि अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।