Sunday, May 19, 2024
Others

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को किया गया जागरूक

बस्ती। मंगलवार को रूधौली थाना मंदिर प्रांगण में स्कूल शिक्षा महानिदेशक समग्र शिक्षा अभियान द्वारा स्पेशनल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा विभाग लखनऊ द्वारा भेजे गये नुक्कड़ नाटक दल एस०पी० चौहान एण्ड पार्टी के कलाकारों द्वारा ष्निपुण भारत मिशनष् के अन्तर्गत नाटक का मंचन किया गया। उक्त कार्यक्रम जनपद बस्ती के समस्त विकास खण्डों में चयनित ग्राम सभाओं में तिथिवार प्रस्तुत किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासियों, अभिभावकों, महिलाओं तथा बच्चों को उ०प्र० सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किये जा रहे निपुण भारत कार्यक्रम की जानकारी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के साथ दी गयी। इस कार्यक्रम में निपुण क्या है? के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया, साथ ही साथ आपरेशन कायाकल्प, दीक्षा ऐप, बालिका शिक्षा, डी०बी०टी० योजना, स्मार्ट क्लासेज, समर्थ शिक्षा कार्यक्रम इत्यादि विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक नाटक का मंचन करके जनसामान्य को जागरूक किया गया। सरकार ने शिक्षा के महत्व को समझते हुए शिक्षा समर्थ कार्यक्रम चलाये हैं जिसमें दिव्यांग बच्चों को भी शिक्षा के लिए विशेष व्यवस्थायें की गयी हैं। बच्चों को पूरी ड्रेस, जूता-मोजा, कापी-किताब के साथ स्कूल आना है इसके आहवान के साथ लोगों को शपथ भी दिलायी गयी कि कोई भी बेटी या बेटा पढ़ने से छूटने न पायें। अन्त में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री श्रीराम जी द्वारा उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनन्द, ग्राम प्रधान, शिक्षकगण के साथ स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इंद्रजीत प्रजापति तथा बालिका शिक्षा समन्वयक सुनील त्रिपाठी के निर्देशन में समस्त कार्यक्रम कराए जा रहे हैं।