Wednesday, June 26, 2024
Others

Basti News: खण्ड शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण में प्रधानाध्यापक को मिली शाबाशी

दुबौलिया। बेसिक शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा आज से शुरू हुई शासन की मंशा के मुताबिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति के निर्देश के क्रम में शुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पर्यवेक्षक की व्यवस्था भी की गई है, पर्यवेक्षक की देख रेख में शुरू हुई परीक्षा के पहले दिन खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने कई विद्यालयों/परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया में चाक चौबंद व्यवस्था के साथ हो रही परीक्षा को देख कर प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय को शाबाशी दिया, इस दौरान कुलदीप सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, आभा सिंह, मञ्जूषा पाण्डेय मौजूद रहीं।