Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

सिख समाज में दीपावली का बड़ा महत्व है-जगवीर सिंह

बस्ती। श्री गुरुद्वारा साहिब गुरु गोबिंद सिंह चौक कंपनी बाग बस्ती में सिख संगत ने दीपावली पर्व को बंदी छोड़ दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर कीर्तन दरबार भी सजाया गया कार्यक्रम सेवादार जसवीर सिंह विक्की के संयोजन में मनाया गया इस अवसर पर पूर्वांचल सिख वेलफेयर सोसाइटी प्रांतीय संयोजक सरदार सरदार जगवीर सिंह ने जहा दीपावली पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा सिख समाज में दीपावली का बड़ा महत्व है इसी दिन ग्वालियर किले में बंद सिक्खों के छठे सत गुरु मीरी पीरी के मालिक गुरु हरगोविंद साहब जब रिहा हुए जेल से बाहर आने लगे तो उन्हे देखा 52 हिंदू राजा जेल के अंदर ही है वह नही छोड़े गए जब तक राजा गण नहीं छोड़े जाएंगे तब तक मैं भी जेल बाहर नहीं जाऊं गा उस समय के मुगल बादशाह जहांगीर पशो पेश पड़ गए आखरी में हार मान कर 52 राजाओं को भी गुरु हरगोविंद के साथ छोड़ दिया यह गुरु जी की महानता है और दुसरो के लिय सच्ची सेवा है इतिहास गवाह है सिख गुरु ने हमेशा कुर्बानियां दी है छुटने के बाद जब गुरु जी अमृत सर के हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिय पहुंचे तो भारी सिख संगत ने दीपावली मनाई और सारे अमृतसर को दिवो से जगमगा दिया इस लिय सभी लोग अपने अपने घरों में दिया जलाते है और मिल जुल कर दीपावली मनाते है मिठाई खिला कर गुरु द्वारा में माथा टेक कर खुशियां मनाते है इस शुभ अवसर प्र सरदार जसबीर सिंह उर्फ विक्की जी को सिख संगत की तरफ से सिरोपा दे कर सम्मानित किया गया इस अवसर प्र संगत पंकत में बैठ कर लंगर ग्रहण किया कार्यकर्म को सफल बनाने में कुलदीप सिंह सरबजीत सिंह हरभजन सिंह जगजीत सिंह राजा सिंह जसविंदर सिंह गोलू मोरिया अमृत पाल सिंह सुधांशु हिमांशु दमन प्रीत सिंह सुरेंद्र कौर करण भूपेंद्र कौर सरदार मोंगा जी दीपक जी हर्ष कालरा आदि अंत में गुरु द्वारा साहिब कंपनी बाग के मुख्य गर्न्थी गियानी गुरु जीत सिंह एवम गुरु द्वारा गांधी नगर के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी प्रदीप सिंह ने गुरु ग्रंथ साहिब के चरणों में अरदास कर सभी के जीवन के सुख समृद्ध के लिय कामना की।