Saturday, June 1, 2024
बस्ती मण्डल

शत प्रतिशत मतदान के लिये रेड क्रास ने चलाया जागरूकता अभियान

बस्ती। आगामी 25 मई को लोकसभा के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिये इण्डियन रेड क्रास सोसायटी द्वारा सघन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। रेड क्रास के जिला सचिव कुलवेन्द्र सिंह ने बताया कि रेड क्रास के अध्यक्ष और जिलाधिकारी अन्द्रावामसी के निर्देश पर फजल-उर रहमान मेमोरियल सोसायटी, जन उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट सोसायटी द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें। कुलवेन्द्र सिंह ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान के लिये स्थान-स्थान पर होर्डिंग भी लगाये गये हैं।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कुलवेन्द्र सिंह ने बताया कि गुरूवार को कचहरी, रोडवेज , कम्पनीबाग, गांधीनगर आदि क्षेत्रों में सम्पर्क अभियान चलाया गया जिसमें रेडक्रास के सदस्यों के साथ ही स्थानीय नागरिकों ने भी हिस्सा लिया। लोगों से आग्रह किया गया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये पहले मतदान, उसके बाद जलपान करें।
मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान राजेन्द्र सिंह रजावत, काजी फरजान, अंशुल पटेल, रहमान अली रहमान, शिवम सिंह के साथ ही रेडक्रास और सम्बंधित संस्थाओं के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।