Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

जरूरतमंद छात्रों में मिठाई, कापी किताब वितरित कर साझा किया दीपावली की खुशियां

बस्ती । उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष दिव्यांशु दूबे के संयोजन में रविवार को कांशीराम स्थित डारीडीहा में जरूरतमंद छात्रों में मिठाई, कापी किताब आदि का वितरण कर दीपावली की खुशियों को साझा किया गया। ट्रस्ट से जुड़े युवा प्रति रविवार को गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं। अति गरीबों को कापी किताब व अन्य सहयोग भी दिया जाता है। अभिषेक दूबे ‘ पीयूष’ ने छात्रों को दीपावली के उद्देश्य की जानकारी देते हुये कहा कि इसी दिन रावण का बध कर मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अयोध्या पहुंचे तो अयोध्यावासियों ने दीपक जलाकर उनकी अगवानी की थी। यह पर्व अंधकार से प्रकाश की यात्रा का पर्व है। ट्रस्ट के सदस्योें ने छात्रों के अभिभावकों को आश्वासन दिया कि छात्रों को हर स्तर पर पठन पाठन एवं जीवन से जुड़े आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जायेेंगे जिससे वे देश के सुयोग्य नागरिक बन सके।
छात्रों में मिठाई, कापी किताब वितरण के दौरान मुख्य रूप से अभिषेक चौधरी ‘भोलू’ पुष्पांग, प्रशान्त, आशुतोष, शिवम, सौरभ पाठक, अनुराग, रितीश शुक्ल, सुशान्त, अभिषेक पाण्डेय ‘ जीवन’ अंकित, अनुराग, हिमांशु, प्रदीप, नीरज त्रिपाठी, अंकित दूबे आदि ने योगदान दिया।