Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

महिला डाक्टर की तैनाती न होने से हो रही मुश्किलें

बस्ती । कागजों में भले ही सबकों भरपूर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है परन्तु हकीकत कुछ अलग ही है । वास्तविकता से रूबरू होना चाहते हैं तो एक दिन किसी सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल में जाकर देख लें । चिकित्सा हेतु यदि आप सरकारी अस्पतात गए तो वहाँ की लाइन , औपचारिकताएं व कर्मचारियों का टालू रवैया देखकर आपका बिना इलाज लौटना स्वाभाविक है वहीं यदि प्राइवेट या गैर सरकारी अस्पताल गए तो वहाँ का पैकेज व दवाओं की भारी भरकम सूची देखकर आपकी बीमारी बढ़ना तय है । आजादी के इतने बरस बीतने के बाद भी उचित स्वास्थ्य सुविधाओं के न मिलने के पीछे जितनी दोषी सरकारें हैं उससे कहीं कम हमारा आपका दोष नहीं है क्योंकि हमने भी बेरोक – टोक जनसंख्या को बढ़ाया है ।
आंकड़ों की बात की जाए तो प्रदेश के प्रत्येक ब्लाक मुख्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से की गयी है । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा अपनी क्षमता के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान भी की जा रही है फिर भी महिला चिकित्सकों की अनउपलब्धता रास्ते का बाधक बनी हुई है । ठीक यही परिस्थितियाँ जनपद में बस्ती अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज की है जहाँ पर महिला डाक्टर की तैनाती न होने से क्षेत्र की महिला मरीजों को उचित चिकित्सीय सुविधा नहीं मिल पा रही है । कप्तानगंज ब्लाक मुख्यालय व जनपद पर स्थित महिला चिकित्सालय के बीच की दूरी लगभग 20 किमी० है ऐसे में कप्तानगंज की महिला मरीजों को कप्तानगंज अस्पताल में महिला डाक्टर न होने से इलाज हेतु जलालत झेलना पड़ता है । पूरे प्रकरण पर जानकारी लेने के लिए जब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डाक्टर रवीन्द्र वर्मा से बात की गयी तो उन्होने बताया कि अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं जहाँ तक महिला डाक्टर की तैनाती का प्रश्न है तो यह मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है । क्षेत्र के जागरूक लोगों में तुलसीराम चौधरी प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बरहटा , रवीन्द्र सिंह प्रधान कुढ़वा , पारस चौधरी प्रधान लहिलवारा , क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव प्रसाद चौधरी , पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रखिया राज नारायण यादव , रणजीत ग्राम प्रधान कौड़ी कोल खुर्द व क्षेत्र के अन्य संभ्रान्त नागरिक डॉ० रघुनाथ चौधरी , अमरनाथ , डॉ ० मंजू चोधरी , विवेक सिंह सहित सैकड़ो लोगों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती व सम्मानित जनप्रतिनिधियों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज में महिला डाक्टर को तैनात किए जाने की माँग किया है ।