Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

ब्लॉक प्रमुख के नामांकन में फायरिंग के मामले में 15 नामजद एक कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दुबौलिया। दुबौलिया थाना क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय के पास ब्लॉक प्रमुख के दौरान हुए फायरिंग के मामले में 15 नामजद एवं कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में तालेवन यादव पुत्र रामआसरे यादव निवासी सेमरा मुस्तहकम ने लिखा है कि 8 जुलाई को विपक्षी गण ने ब्लाक प्रमुख पद हेतु नामांकन रोकने की नीयत से एक राय होकर प्राण घातक हमला करने के उद्देश्य से असलहा लहराते हुये व फायरिंग करते हुये प्रार्थी के पत्नी तथा समर्थकों के उपर गोली चलाने लगे जिससे दो लोगो को गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा विपक्षी गण द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुये हुये वाहनो को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिए। पुलिस ने तालेवन यादव के तहरीर पर विनय कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह, ओमप्रकाश सिंह,अभिषेक सिंह प्रधान गौसपुर पुत्र अजय सिंह,भानुप्रताप सिंह पुत्र हवलदार सिंह,दिलीप यादव पुत्र झिनकान यादव,प्रवीन कुमार सिंह पुत्र जगदीश सिंह, चन्द्रप्रकाश सिंह उर्फ लल्लू , रणजीत सिंह पुत्र स्व0 दधिबल सिंह, राकेश कुमार सिंह पुत्र रंगबहादुर सिंह, चन्द्रशेखर सिंह पुत्र रामशंकर सिंह, मुकेश कुमार सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह ,गतिबहादुर सिंह पूर्व प्रधान खुशहालगंज, विभोर सिंह पुत्र नरेन्द्र बहादुर सिंह, अंकुर सिंह पुत्र हरिनाम सिंह खुशहालगंज, पंकज सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह विशुनदासपुर एवं कुछ अज्ञात व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्व मु0अ0सं0 110/21 धारा 147/148/149/323/506/427/307 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।