Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी एवं दीर्घा का आयोजन किया गया

बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती में विज्ञान प्रदर्शनी एवम् दीर्घा का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने नव अन्वेशी विज्ञान शिल्प एवम् कला का प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा प्रदर्शित माडल एवम् चित्र प्रदर्शनी ने दर्शकों को मन मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री आशीष श्रीवास्तव द्वारा माला सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण दीप प्रज्जवलन एवम् पुष्पार्चन द्वारा हुआ। बच्चों ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में आये मलेशिया के श्री रिजवान रमालान, श्री जायद मोहम्मद, श्री रामलन यूनुस, श्री अमीन नवखैरूल, कुमारी क्यू नरिजान ने भी प्रदर्शनी एवम् कला दीर्घा का अवलोकन किया। क्रियाशील विज्ञान प्रितरूपों में निर्णायक के रूप में डा० श्री सर्वेष्ठ मिश्र, श्री भावेष पाण्डेय, श्री अरूण दूबे, श्री शिवओम सिंह, श्रीमती स्तुति मिश्रा, श्रीमती कमलोज मिश्रा ने प्रमुख भूमिका निभाई। निर्णायको ने यू०पी० बोर्ड माडल ने विशाल चौधरी (IX-A) के माडल को प्रथम, रश्मि मिश्रा (IX-B) के माडल को द्वितीय, सादिया फातिमा (X-A) के माडल को द्वितीय, सुमित गुप्ता (IX-B) के माडल को द्वितीय, महेश एवम् नेहा (IX-A) के माडल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
ऐतिहासिक धरोहरों के प्रतिरूप माण्डल में श्री राम जन्मभूमि मन्दिर माडल ने सबको आर्कर्शित किया, रेलवे स्टेशन बस्ती का माण्डल खूब सराहना किया, इण्डिया गेट के माण्डल ने दर्शकों का मन मोह लिया। ऐतिहासिक प्रतिरूपों का निर्णय श्रीमती स्तुति मिश्रा एवम् श्रीमती कमलोज मिश्रा ने किया। इसमें सौम्या गुप्ता का माण्डल श्री राम जन्मभूमि मन्दिर को प्रथम, इन्द्र सोनकर का माडल द्वितीय, अनुष्का कसौधन एवम् इकरा फातिमा का माण्डल तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
छात्रों को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक, बस्ती महोदय ने बताया कि विज्ञान जीवन का आधार है हमें सदैव वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए तथा अपने विचारो को सदैव सकारात्मक रखना चाहिए।
विद्यालय के प्रबन्धक श्री धीरेन्द्र शुक्ल, डा० राजन शुक्ल ने पुलिस अधीक्षक महोदय को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक श्री विनय शुक्ल ने आमत्रिंत अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवम् सभी विज्ञान एवम् कला शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती शशिप्रभा त्रिपाठी, बसन्त गुप्ता, राकेश पाण्डेय, आस्था जायसवाल, श्रीमती सतनाम कौर, श्री गंगेश शुक्ल, कुमारी अपूर्वा त्रिपाठी, कुमारी रितु चौधरी, कुमारी सहिफा श्री उत्कर्ष दूबे, श्री अमन मिश्रा, श्री संजय प्रजापति , श्री अनुभव कुमार गुप्ता, कुमारी प्रेरणा सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।