Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

कुष्ठ आश्रम में जरूरतमंदों में किया कम्बल का वितरण

बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर, इन्टरैक्ट क्लब और श्री एम. डी. गोयनका फाऊन्डेशन द्वारा हथियागढ़ कुष्ठ आश्रम में जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण किया गया। अपर जिला जज एवं विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रजनीश मिश्र ने कम्बल वितरित करते हुये कहा कि यह पुनीत कार्य है। उन्होने कहा कि यदि किसी कुष्ठ रोगी या उसके परिजन को कानून सलाह की जरूरत हो तो उसे निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।

रोटेरियन एवं होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी0.के. वर्मा ने कहा कि समाज के समृद्ध वर्ग के लोग यदि थोड़ी पहल करें तो जरूरतमंदों का कल्याण संभव है।
कार्यक्रम में लगभग 40 जरूरतमंदों में कम्बल और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। कम्बल वितरण में रोटरी क्लब बस्ती ग्रेट अध्यक्ष प्रतिभा गोयल, राम दयाल चौधरी, अशोक कुमार शुक्ला, किशन कुमार गोयल, डा श्याम नरायण चौधरी, सुमिर गोयल, शौर्य गोयल रोटेरियन सचिन आहूजा के साथ ही कौशल कुमार त्रिपाठी, रामदास यादव, अनिल यादव के साथ ही कुष्ठ आश्रम से जुड़े लोग उपस्थित रहे।