Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

ग्राम समाज की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

बस्ती । बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जमराव के नागरिकों ने शुक्रवार को विजय गौड़ के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर महसो राजा मैंदान रोड के निकट ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 180/181 पर विश्वनाथ गुप्ता उर्फ झिक्का द्वारा अवैध अतिक्रमण, सरकारी इण्डिया मार्का नल को उखाड़ देने की शिकायत करते हुये दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम समाज की उक्त भूमि पर लोग अंतिम संस्कार के बाद क्षौर कर्म, पिण्डदान आदि करते हैं किन्तु विश्वनाथ गुप्ता की इस बेशकीमती जमीन पर बुरी नजर है और वे इसे हड़प लेना चाहते हैं। मांग किया है कि उक्त भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाते हुये सरकारी नल को पुनः उसी स्थान पर लगवाया जाय।
जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में जमराव गांव के अमरेश त्रिपाठी, राम प्रकाश पाण्डेय, मनीष चौधरी, ओम प्रकाश, रोशन, भोला, सतई पाल, राजू तिवारी, राजेन्द्र, प्रकाश, मंजू, महेन्द्र कुमार, रविन्द्र पटेल, रामजनम, राजू गौड़, सुखराम, भगवानफेर, अदालत आदि शामिल रहे