भारतीय कुर्मी महासभा ने सौपा ज्ञापन, भू- माफिया के विरूद्ध कार्रवाई की मांग
बस्ती । भारतीय कुर्मी महासभा उत्तर प्रदेश जिलाध्यक्ष डा. वी.के. के नेतृत्व में महासभा पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सम्बोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
भेजे ज्ञापन में नई झूसी प्रयागराज में जीटी रोड के निकट 1974 से स्थापित कुर्मी क्षत्रिय धर्मशाला, एवं कायस्थ धर्मशाला स्थापित है। इसमें समाज के गरीब छात्र रहकर पढाई करते है। बगल में ही रहने वाले दबंग गुण्डा भू- माफिया राम गोपाल दास ने षड़यंत्र के तहत बाहर पटाखा दागकर फोन कर पुलिस को बुलाया और आरोप लगाया कि इन धर्मशालाओं में रहने वाले छात्र अराजक तत्व हैं, इन्होने बम फोडा है। उक्त भू माफिया ने जे.सी.बी. से धर्मशाले को ध्वस्त करा दिया और जमीन पर कब्जा कर रहा है। झूसी के दारोगा आदेश के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं कर रहे हैं जिससे समाज के लोगों में रोष है।
महासभा द्वारा राज्यपाल, मुख्यमंत्री को भेजे 4 सूत्रीय ज्ञापन में भू- माफिया, राम गोपालदास के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने, सम्बंधित धर्मशालाओं से हस्तक्षेप समाप्त कराये जाने, ध्वस्त किये गये धर्मशालाओं को पुनः निर्मित कराने हेतु 50-50 लाख रूपया नकद दिये जाने, धर्मशाला की देखरेख करने वालों को सुरक्षा मुहैया कराने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय कुर्मी महासभा के रजनीश पटेल, राम प्रकाश पटेल, शीतला सिंह, आर.के. सिंह आदि शामिल रहे।