Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

चक मार्ग पैमाइश कराने की मांग, मुख्यमंत्री के प्रभारी ने दिया निर्देश

बस्ती। मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय गोरखपुर के प्रभारी मोतीलाल सिंह ने उप जिलाधिकारी हर्रैया को निर्देश दिया है कि हर्रैया तहसील क्षेत्र के कप्तानगंज विकास खण्ड के थन्हवारपुर निवासी राम जियावन सहित गांव के 7 व्यक्तियों के प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच कराकर कार्यवाही किया जाय।
थन्हवारपुर निवासी राम जियावन, दयाराम, राम किसाने, कम्मल प्रसाद, रामनरेश, रामबहादुर, आशाराम आदि ने पत्र में कहा है कि सरहद से नापकर चक मार्ग को पाटा जाय। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम प्रधान नीलम के पति सूर्य प्रकाश जबरिया बिना पैमाइश कराये मनचाहे ढंग से चक मार्ग को पटवा लेना चाहते हैं। विरोध करने पर तरह- तरह की धमकी देते हैं। मार्ग किया है कि उच्चाधिकारियों की टीम बनाकर चक मार्ग की पैमाइश के बाद ही पटाई कार्य कराया जाय।