Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

दुबौलिया थाने पर महिला हेल्प डेस्क का हुआ शुभारंभ

दुबौलिया/बस्ती। सरकार द्वारा महिलाओं से सम्बंधित अपराध पर विशेष ध्यान देने एवं उस के निस्तारण पर जोर देने के लिए शुक्रवार को दुबौलिया थाना परिसर मे नव निर्मित महिला हेल्प डेस्क कक्ष का शुभारंभ किया गया। महिला हेल्प डेस्क कक्ष का शुभारंभ राज्य महिला आयोग की सदस्य इन्द्रवास सिंह, डा0 शैय्यदा गुलफाम ने फीता काट कर किया। इस मौके पर क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य के लिए दुबौलिया ग्राम प्रधान महिमा सिंह, पूर्व जिला पंचाय सदस्य अंजुम बेगम, शैर देवी, महिला सिपाही श्रद्धा राव, पल्वी सिंह, प्रभा पाण्डेय, डा0 शैय्यदा गुलफाम को शाल ओडाकर एंव प्रस्सत पत्र व स्मृति चिन्ह देकर संम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, प्रधान संघ अध्यक्ष अनिल सिंह, लल्लू सिंह सहित सैकडों लोगो मौजूद रहे।