Saturday, January 25, 2025
बस्ती मण्डल

उत्तर प्रदेश पुलिस धन वसूली से बाज नहीं आती

हरैया/बस्ती। उत्तर प्रदेश पुलिस अपने धन उगाही से बाज नहीं आ रही है। अनेक समाचार पत्रों व टीवी चैनलों पर लगातार खबर प्रसारित की जा रही है कि पुलिस स्वयं मास्क नहीं लगाती और जनता से मास्क ना लगाने पर धन की वसूली करती है। अभी ताजा मामला बभनान चौकी इंचार्ज अरविंद यादव का है। बुधवार शाम को चौकी के सामने ही अपने कुछ कांस्टेबलों के साथ जो बिना मास्क के थे। मास्क के नाम पर जबरन वसूली की जा रही थी, जिसमें से कुछ लोगों ने विरोध किया कि हमारा ई चालान काट दीजिए तो उन्होंने कहा कि यहां नगद भुगतान करना होगा जिसकी कोई रसीद भी नहीं दी जाएगी। इस प्रकार जो रक्षक हैं वही भक्षक बने बैठे हैं, तो देश का सुधार कैसे होगा? या एक बड़ा प्रश्न है।
Like
Comment
Share