Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

श्रीरामलीला महोत्सव 27 से, बैठक में दायित्वों का वितरण

बस्ती। आगामी 27 अक्टूबर मंगलवार से पं. अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में सनातन धर्मी संस्था की ओर से आयोजित 10 दिवसीय श्रीरामलीला महोत्सव की तैयारी बैठक शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पर सम्पन्न हुई। बैठक में श्रीरामलीला महोत्सव के सुचारू संचालन हेतु कोविड 19 के नियमों का पालन कराने, प्रकाश, प्रबन्धन आदि विन्दुओं पर सहयोगियों में दायित्वों का वितरण किया गया।
महोत्सव की तैयारियों से जुड़े बैठक में उपस्थित अखिलेश दुबे, कैलाश दुबे, पंकज त्रिपाठी आदि ने व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इसी क्रम में नवरात्रि में देवी भक्तों को फलाहार कराया गया। आशीष शुक्ल, राम सिंह, अनुराग शुक्ल, प्रशांत पाण्डेय, अनूप मिश्रा, अभिनव उपाध्याय, दिलीप भट्ट, ऋषि जी, संध्या दीक्षित, अवनीश मिश्र के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।