Wednesday, June 26, 2024
साहित्य जगत

साहित्यकार “छत्तीसगढ़ हिन्दी रत्न सम्मान” से सम्मानित हुए राम रतन श्रीवास “राधे राधे”

रायपुर (छत्तीसगढ़):: कनौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष, बिलासपुर के सशक्त साहित्यकार/कवि राम रतन श्रीवास “राधे राधे” को “छत्तीसगढ़ हिन्दी रत्न” सम्मान से सम्मानित किया गया है।
वृंदावन सभागार कक्ष रायपुर छत्तीसगढ़ 11 सितंबर 2022 को हिन्दी रत्न” विश्व रचनाकार मंच एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला मंच के संस्थापक राघवेन्द्र ठाकुर के मुख्य आतिथ्य, विशिष्ट अतिथि डॉ गिरधारी लाल अग्रवाल, डॉ प्रिति प्रसाद, डॉ सपन सिन्हा, शोभा त्रिपाठी के उपस्थिति एवं संगीता बनाफर के बेहतरीन अंदाज में सूत्रधार के रूप में माँ शारदे के दीप जलाकर एवं वंदना कर भव्य नीरज स्मृति काव्य महोत्सव सह सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें राम रतन श्रीवास “राधे राधे” बिलासपुर को सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य है पूर्व में कोरबा मितान सम्मान , मुंशी प्रेमचंद सम्मान , मंडल रेल प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ,रेलवे भर्ती बोर्ड बिलासपुर द्वारा सम्मान, “साहित्य शौर्य सम्मान” “श्रीराम सम्मान” , छ०ग० राष्ट्रभाषा भूषण सम्मान , पर्यावरण रक्षक सम्मान , मेन आफ द अर्थ सम्मान इत्यादि सम्मान से नवाजे जा चुके हैं। सूरज श्रीवास (“माटी पुत्र” सुर साधक , प्रतिष्ठित लोक कलाकार) कोरबा , पुष्पलता भार्गव “सुनंदा” (शिक्षिका) महासमुंद को छत्तीसगढ़ हिन्दी रत्न सम्मान से नवाजा गया।
कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष सुश्री उषा श्रीवास, महासचिव डाँ हितेंद्र श्रीवास, कोषाध्यक्ष रविशंकर के अलावा गोण्डा उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार/कवि सुधीर श्रीवास्तव सहित अनेक साहित्यिक सामाजिक संस्थाओं, पदाधिकारियों, साहित्यिक विभूतियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की इस मंच से जुड़े हुए सभी साहित्यकारों में इन तीनों को एक ही मंच के द्वारा छत्तीसगढ़ हिन्दी रत्न सम्मान से सम्मानित होने पर हर्ष व्यक्त किया है । “राधे राधे” ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के साहित्यिक आयोजनों से शिक्षा एवं साहित्य से समाज और देश के साहित्यकारों के सृजन में निखार उभर कर सामने आयेगा ।इसके लिए उन्होंने राघवेन्द्र ठाकुर जी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।