Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

दृढ़ता व परिपक्वता प्रदान करने में पांचजन्य की भूमिका अहम

सिद्धार्थ नगर।आज विचारों का युद्ध चल रहा है। विमर्श के लिए कम्युनिस्टों द्वारा समाज को तोड़ने का उद्देश्य लेकर अनेक बातें समाज के समक्ष रखे जाते हैं जिसका समाज से कोई लेना-देना नहीं रहता। हम भी समाज के समक्ष अपने सनातनी विचार को रखें ।समाज हमारे विचार को स्वीकार करें ऐसे में साप्ताहिक पत्रिका पांचजन्य हमें दृढ़ता व परिपक्वता प्रदान करता है। उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री श्रीप्रकाश जी ने कही। वह सरस्वती शिशु मंदिर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित *साप्ताहिक पत्रिका पांचजन्य के सदस्यता अभियान* कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
आगे उन्होंने कहा संघ 1925 से प्रारंभ होकर विगत 97 वर्षो से समाज में काम कर रहा है संघ संस्थापक परम पूज्य डॉक्टर हेडगेवार जी जन्मजात देशभक्त थे भारत के स्वाधीनता की लड़ाई में उन्होने अपनी भूमिका निभाई। अपना देश आगे किसी व्यक्ति, विचार व देश का गुलाम न बने जगत जननी जगदंबा स्वरूपा भारत माता पुनः विश्व गुरु बने इसी उद्देश्य को लेकर संघ की स्थापना हुई । संघ के ही देश में 40 प्रकार के संगठन विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं राजनीतिक अनुकूलता आई है यह दिन देखने के लिए पाँच पीढ़ियां काल के गाल में समा गई। हमारा विचार जन जन तक जाना चाहिए। राष्ट्रीय चेतना की जिस भाव भूमि में पांचजन्य का जन्म हुआ स्वाधीनता, भारत की भौगोलिक अखंडता एवं सुरक्षा , उसकी सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय अखंडता को पुष्ट करते हुए उसे सम्मान श्रेष्ठ सांस्कृतिक जीवन मूल्यों के आधार पर युगानुकूल सर्वांगीण पुनर्चना के पथ पर आगे ले जाने के लिए संकल्प को लेकर पांचजन्य ने अपनी जीवन यात्रा आरंभ की। यह पत्रिका समय-समय पर देशहित में संघर्ष करने की प्रेरणा प्रदान करता है। इसके पूर्व जिला प्रचार प्रमुख श्री विपुल कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गई। उक्त अवसर पर मुरलीधर अग्रहरि , नगर पालिका अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल , श्री अंकित त्रिपाठी, सौरभ त्रिपाठी ,अनिल कुमार द्विवेदी, नंदलाल रस्तोगी, संतोष मिश्र, दीपक मौर्य, अंकुर सिंह, प्रमोद जासवाल, दीपक त्रिपाठी, कृष्ण देव पांडेय आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।