Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

क्रीड़ा प्रतियोगिता व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण: प्रो सुनीता तिवारी

बस्ती,महिला पी जी कॉलेज बस्ती के सत्र 2022-23 की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. सुनीता तिवारी ने आज किया,अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि क्रीड़ा प्रतियोगिता व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण है,इससे छात्राओं के व्यक्तित्व का चतुर्दिक विकास होगा, महाविद्यालय में अध्ययन अध्यापन के साथ साथ क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के आयोजन से स्वस्थ प्रतियोगिता को बढ़ावा मिलता है,। महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संतोष यदुवंशी ने बताया कि छात्राओं में खेलकूद प्रतिभागिता को बढ़ाने और उनमें उत्साहवर्धन के लिए हम हर सप्ताह खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहेंगे। इसके अंतर्गत सर्वप्रथम आज 100 मीटर रेस का आयोजन किया गया जिसमें प्रीती चौधरी ने प्रथम,अंशिका भट्ट ने द्वितीय और निशा ने तृतीय स्थान हासिल किया। हम इनके उज्वल भविष्य की कामना करते है।