Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

पर्यावरण को बचाने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा-मनोज सिंह

बस्ती 5 जून। जब तक हर नरनारी पर्यावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध रखने के बारे में पूरे मनोयोग से प्रतिज्ञा नहीं लेंगे तब तक इसे रोका नहीं जा सकता है उक्त विचार दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जगदीशपुर मुंडेरवा में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित सेमिनार एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह ने व्यक्त किया उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वृक्ष लगावे ,पॉलिथीन का प्रयोग ना करें ,सोलर पैनल का प्रयोग करें ,खुद की गाड़ी के बजाय सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करके ग्लोबल वार्निंग को कुछ कम कर सकते हैं वर्तमान दौर में पर्यावरण असंतुलन की सबसे बड़ी समस्या ग्लोबल वार्निंग है तथा जिसकी वजह से पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है और मानव जीवन के कदम विनाश की ओर बढ़ रहा है ऐसे समय में अगर हमने पर्यावरण को बचाने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा ।
रमेश चंद्र व फूलचंद यादव ने कहा कि प्रकृति के सानिध्य का सुख समझे अपने आसपास छोटे पौधे हो या बड़े वृक्ष लगाएं धरती का हरियाली बढ़ाने के लिए कृत संकल्प हो तथा लगे हुए पेड़ पौधों का अस्तित्व बनाए रखने का प्रण ले सहयोग करें अपने बच्चों के जन्मदिन और शादी-ब्याह पर पेड़ लगाकर यादों को चीर चीर स्थाई बनाए कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र पाठक ने किया तथा संचालन मनोज कुमार गुप्ता ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकुश अग्रहरि विमलेश कुमार जगदीश पवन सत्यनारायण गणेश चौरसिया आदि लोग उपस्थित थे