Sunday, January 26, 2025
बस्ती मण्डल

हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने एलईडी मोबाइल बैन दिखकर रवाना किया

बस्ती जनपद में कौशल विकास मिशन के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी मोबाइल वैन को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झण्डी दिखाकर मिशन के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होने बताया कि कौशल विकास मिशन के माध्यम से जिले में युवाओं को स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराये गये है। जनजागरूकता अभियान में इस एलईडी वैन की उपयोगिता सफल होंगी।
कौशल विकास मिशन के तरफ से नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। आयोजन में सोशल डिस्टेन्सिंग का भी अनुपालन किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डाॅ0 संजय कुमार त्रिपाठी, उपायुक्त श्रम विनय कुमार दूबे, उपायुक्त उद्योग उदय पासवान, सहायक निदेशक सेवा योजन टीडी वर्मा, प्रधानाचार्य आईटीआई पीके श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य पालीटेक्निक गुलाब चन्द्र पाटिल, प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार, कौशल विकास मिशन के जिला प्रबन्धक चन्द्रवीर सिंह उपस्थित रहे।