Monday, May 6, 2024
अयोध्या मण्डल

रामनगरी में 27.33 करोड़ रुपये से बन रही मल्टीलेवल पार्किंग

आएं मेहमान तो न पाएं जाम

अयोध्या। रामनगरी यानी हर कोने में विकास। यही लक्ष्य है प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का। सरकार यहां के संपूर्ण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। देश-प्रदेश व विदेश से पर्यटक बढ़ेंगे तो जाम लगना भी लाजिमी है। मेहमानों को जाम न झेलना पड़े, इस लिहाज से टेड़ी बाजार में 27.33 करोड़ रुपये से मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। जहां 274 चार पहिया व 134 दो पहिया वाहन खड़े हो सकते हैं। मल्टीलेवल पार्किंग के शुरू होने से यहां जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। इससे सुगमता से पूजन-दर्शन व घूमा जा सकता है। यह कार्य तेजी से किया जा रहा है।

*खानपान के शौकीनों का भी लगेगा जमावड़ा*
अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल से शुरू हुआ काम अक्टूबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। पांच मंजिल वाली इस बिल्डिंग में कुल 50 दुकानें भी होंगी। इसके साथ ही यहां फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा। अवर अभियंता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इसकी लागत 27.33 करोड़ रुपये है। मल्टीलेवल पार्किंग में 274 चार पहिया वाहन व 134 दो पहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे। फिलहाल 25 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। वहीं मल्टीलेवल पार्किंग बिल्डिंग में नीचे बेसमेंट, प्रथम, द्वितीय, तृतीय पर पार्किंग व चतुर्थ तल पर पार्किंग के साथ दुकानें होंगी। पांचवें तल पर फूड कोर्ट बनाया जा रहा है। कुल क्षेत्रफल 4447 वर्ग मीटर है।