Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

आत्महत्या के मामले मे नामजद अभियुक्तों को बचाने मे लगी दुबौलिया पुलिस

गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की मांग को लेकर पिडित ने पुलिस कप्तान से की मांग

बस्ती।जिले के दुबौलिया ब्लाक के दरियौना निवासी राजेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र में अपने भांजे अभिषेक के मृत्यु के आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की मांग किया है। दिये पत्र में उन्होंने कहा है कि प्रार्थी के भांजे पर झूठे छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पांच लाख रुपए व मोटरसाइकिल की मांग की।
मांग को ठुकराने पर गांव के ओमप्रकाश सिंह, अभिषेक सिंह, युवराज सिंह व काली प्रसाद ने घर पर चढ़कर गाली गलौज देते हुए जान से मार डालने की धमकी दी।‌‌ अभियुक्तों ने कहा कि मुकदमे में फंसाकर भांजे अभिषेक की जिंदगी बर्बाद कर देंगे। धमकी से डरकर प्रार्थी के भांजे ने 14 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। प्रार्थी द्वारा उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कराने के बावजूद स्थानीय पुलिस अभियुक्तों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे खुलेआम घूम रहे अभियुक्त परिजनों को धमकी दे रहे हैं। ऐसे में अभियुक्तों पर कार्रवाई कर प्रार्थी को न्याय दिलाया जाए।