Tuesday, October 15, 2024
बस्ती मण्डल

किसान मजदूर संगठनों ने मनाया किसान मजदूर दिवस, सदर और भानपुर तहसील में दिया गया राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन

बस्ती । उप्र किसान सभा , खेतमज़दूर यूनियन और सीटू के राष्ट्रीय नेतृत्व के देश व्यापी आवाहन के क्रम में जनपद में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान मजदूर एकता दिवस मनाया गया। न्यायमार्ग स्थित कैम्प कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। इसी क्रम में भानपुर तहसील में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया।
किसान सभा के नेता का राम गढ़ी चौधरी ने बताया कि मांग पत्र में 10 किलो राशन प्रति व्यक्ति को 06 माह तक दिए जाने, सभी के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, गैर आयकर डेटा परिवारों को 7500 रुपये प्रतिमाह दिए जाने,मनरेगा में कार्य दिवस 200 दिन करने और मजदूरी 600 रुपये किये जाने ,श्रम कानूनों में संशोधन वापस लिए जाने ,गन्ना मूल्य बकाए का भुगतान, गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल किये जाने ,यूरिया खाद के काल बजरी पर रोक शामिल है।
सीटू नेता कामरेड के के तिवारी ने कहा कि जनपद की दो तहसीलों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ,बस्ती में किसान सभा के राम गढ़ी चौधरी के नेतृत्व में तथा भानपुर में किसान नेता कामरेड हरिभवन सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में कामरेड वीरेंद्र प्रताप मिश्र, कामरेड सत्यराम,कामरेड शेष मणि,कामरेड हरिभवन सिंह, कामरेड सुरेन्द्रमोहन शर्मा,कामरेड विजय कुमार चौधरी,कामरेड राम भगोले, कामरेड शिव चरण निषाद ,कामरेड राम जी गुप्ता ,कामरेड नंदू,कामरेड रमन कुमार ,कामरेड जमील ,कामरेड विजेंदर ,कामरेड राम सिंह, कामरेड केश राम ,कामरेड राम सहाय आदि दर्ज़नो शामिल रहे।