व्यापारी नेता नंदकिशोर साहू की जयंती पर किया गया नमन
बस्ती।व्यापारी एवं भाजपा नेता आकाश कसौधन के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दिया गया भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य आकाश कसौधन ने बताया क़ोरोनाकाल में आम जनमानस के लिए सेवा कार्य करते हुए दिव्यगत हुए थे नंद किशोर साहू |
व्यापारी नेता भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष नंदकिशोर साहू का जाना समाज के लिए बहुत बड़ा नुक़सान है व्यापारियों ग़रीबों एवं युवाओं के आवाज लिए अग्रणी भूमिका रहते थे नंदकिशोर साहू ।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता अरविंद चौधरी आलोक शुक्ला संजय गुप्ता अभिषेक यादव ऋषि तिवारी श्याम कसौधन सचिन कसौधन ऋतिक कसौधन अमित श्रीवास्तव योगेश सिंह गौतम विक्रांत श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे |