Saturday, May 18, 2024
साहित्य जगत

भा.गौरव साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान का श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी संपन्

गोरखपुर:: भारतीय गौरव साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान के तत्वावधान में दिनांक २६.०८.२०२२ को आयोजित साहित्यकार एवं अधिवक्ता श्री राजीव रंजन मिश्र जी के पूज्य पिता स्व० श्री देव नारायन मिश्र जी की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय श्री देवनारायण मिश्र जी के अभिन्न मित्र श्री संतराम एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष साहित्यकार आ. सुभाष यादव जी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।
आ. प्रेम नाथ जी ने सरस्वती वंदना के सुमधुर पाठ से कार्यक्रम का आगाज किया । कार्यक्रम का सफल संचालन एवं संयोजन अधिवक्ता व साहित्यकार आ. राजीव रंजन मिश्र द्वारा किया गया। संस्थान की अध्यक्षा आ. सरिता सिंह अपनी भावाभिव्यक्ति देते समय अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाई और थोड़ी भावुक हो गई। पल ही कुछ ऐसा था। साहित्यकार कुंदन वर्मा पूरब जी की आंखें काव्य पाठ के दौरान नम हो गईं।

आ. सुभाष यादव जी, प्रेम नाथ मिश्र जी, आदरणीय सरिता सिंह जी, कृष्णकांत मिश्रा जी आजमगढ़ , अरुण ब्रह्मचारी जी,कौसर गोरखपुरी जी, अजय कुमार जी, कुंदन वर्मा पूरब जी, नीलकमल विक्षिप्त जी, बृजेश राय जी, सत्यनारायण पथिक जी,प्रेम लता रसबिंदू जी, सृजन गोरखपुरी जी आदि कवियों ने भावपूर्ण काव्य पाठ किए व घटना को भावपूर्ण संवेदना दी। कार्यक्रम के संयोजक श्री राजीव रंजन मिश्र ने बताया कि संस्था हर माह गोष्ठी कराने का आयोजन करने के लिए कटिबद्ध है।

इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह का आलम भी भावपूर्ण हो गया था। कवि गण काव्यपाठ के दौरान रह रह कर भावुक होते रहे।(सुधीर श्रीवास्तव)