Sunday, June 23, 2024
बस्ती मण्डल

एमडी के पुत्र के निधन पर कर्मियों ने दी श्रद्धांजली

बस्ती। उत्तर प्रदेश चीनी व गन्ना विकास निगम लि. मुण्डेरवा की कार्यदाई संस्था एलएसएस के एमडी अंजुल कृष्ण के पुत्र अभ्यूदय के निधन पर शनिवार को मिल परिसर में शोक सभा आयोजित की गई। अभ्यूदय का इलाज के दौरान शुक्रवार को कानपुर के एक निजी चिकित्सालय में निधन हो गया।
मिल के प्रधान प्रबंधक ब्रजेंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में कर्मियों ने एमडी के दिवंगत पुत्र अभ्यूदय को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति में लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा में मुख्य गन्ना प्रबंधक कुलदीप द्विवेदी, कार्यदाई संस्था के महाप्रबंधक (गन्ना ) डा. वीके द्विवेदी, डीजीएम ओपी पांडेय ,वरिष्ठ प्रबंधक( प्रशासन) जीपी मिश्र समेत अन्य अधिकारी व फील्ड स्टाफ मौजूद रहे।