Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

आर्किटेक्ट्स और बीडीए आमने सामने,लगाये गंभीर आरोप

।बस्ती, 09 अगस्त। बस्ती विकास प्राधिकरण के सचिव ने 23 आर्किटेक्ट्स/इंजीनियरों पर गंभीर आरोप लगाते हुये कार्यवाही किये जाने की बात कही है। ये मामला अब तूल पकड़ रहा है। एसोसियेशन ऑफ प्रोफेशनल ग्रेजुएट सिविल इंजीनियर्स के बैनर तले एकजुट आर्किटेक्ट्स, व इंजीनियर्स ने आरोपों का खंडन करते हुये पत्रकार वार्ता कर बीडीए को ही भ्रष्टाचार में लिप्त बताया और कहा अवैध वसूली आर्किटेक्ट नही बल्कि बीडीए कर रहा है।

बता दें बीडीए सचिव ने आर्किटेक्ट्स पर भवनों के मानचित्रों का ऑनलाइन करने में लेटलतीफी, भवन स्वामियों को धीमी गति से निर्माण कराने के लिये गुमराह करने, बगैर मानचित्र स्वीकृत हुये भवन निर्माण को संरक्षण प्रदान करने सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगाये हैं। जिन आर्किटेक्ट्स पर आरोप लगे हैं उनमें आर्किटेक्ट/इंजीनियर सुधीर कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार मिश्रा, सुरभि सिंह, यादवेन्द्र यादव, अर्पित सिंह, मो. शाद, हिमांशु शुक्ल, आकाश सिंह, अमरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अनुपम अग्रवाल, बृजेश कुमार शुक्ला, हरिओम, हसन अब्बास, राजदेव कुमार कनौजिया, रवि प्रकाश त्रिपाठी, सलीम अहमद, विक्रम चौधरी, विक्रम जायसवाल, जियाउर्रहमान, योगेश शुक्ल आदि शामिल हैं।

प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपना पक्ष रखते हुये आर्किटेक्ट्स ने एक स्वर में कहा बगैर साक्ष्य के इस प्रकार के गंभीर आरोप लगाने से उनकी साख और पेशे का बट्टा लगा है, बीडीए साक्ष्य सार्वजनिक करे, आरोपों का खंडन करे अथवा कोर्ट की प्रक्रिया का सामना करने का तैयार रहे। इंजीनियर सुधीर कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार मिश्रा आदि आर्किटेक्ट्स ने कहा कई दशक की सेवा के बाद किसी ने इतने गंभीर आरोप लगाया है, वर्षों से बनी हमारी छबि को गहरा धक्का लगा है, हम आर्किटेक्ट्स किसी भी दशा में आरोपों को बर्दाश्त नही करेंगे। बेहतर होगा बीडीए आर्किटेक्ट्स पर लगाये आरोपों को वापस ले वरना सच्चाई सामने लाई जायेगी जिसके कारण शहरी क्षेत्र की जनता लगातार शोषण का शिकार हो रही है और आर्किटेक्ट्स बदनाम हो रहे हैं। पत्रकार वार्ता में उपोक्त के अलावा तमाम आर्किटेक्ट्स और इंजीनियर्स मौजूद रहे।