Wednesday, June 12, 2024
बस्ती मण्डल

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर आल्हा का आयोजन

कुदरहा। कुदरहा ब्लाक मुख्यालय स्थित श्रीराम जानकी मंदिर कुदरहा के परिसर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर आल्हा गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के महंत संतराम दास महाराज ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया। तत्पश्चात जौनपुर के प्रख्यात आल्हा सम्राट गायक फौजदार सिंह ने सरस्वती वन्दना कर महोबा गढ़ की लड़ाई का वर्णन कर लोगों में उत्साह भरा।

शनिवार को कुदरहा श्रीरामजानकी मंदिर पर आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में आल्हा गायक फौजदार सिंह ने आल्हा की रोचक प्रस्तुति दी। मांडव गढ़ की लड़ाई, इंदल हरण व पलख बुखारा नैनागढ़ की लड़ाई का वर्णन सुन श्रोता रोमांचित हो गए। मंच पर राजपूताना भेष धारण किए हाथ में तलवार लिए आल्हा सम्राट फौजदार सिंह पहुंचे तो पंडाल में बैठे लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाते हुए स्वागत किया।

फौजदार सिंह ने चिर परिचित अंदाज में बड़े लड़ैया महोबा वाले जिनसे हार गई तलवार सुनाया तो लोग उत्साहित हो गए। उन्होंने आल्हा के माध्यम से समाज में बढ़ रहे कुरीतियों पर तंज कसते हुए आधुनिकता की दौड़ में विलुप्त हो रही लोक गायकी पर चिंता जाहिर की। मौके पर प्रदीप सिंह, कुलदीप सिंह, शमशेर, इंद्रपाल उर्फ मल्लू पाल,सूबेदार पाल,अखंड सिंह, मुरलीधर द्विवेदी, रणजीत सिंह, रमापति त्रिपाठी, पंडित यादव, रणविजय सिंह, हरि गोविंद द्विवेदी।