Friday, June 13, 2025
बस्ती मण्डल

सहायक आयुक्त औषधि से फार्मासिस्टों ने किया समस्याओं के निस्तारण की मांग

बस्ती । मंगलवार को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार की नेतृत्व में सहायक आयुक्त औषधि प्रशासन बस्ती मंडल नरेश मोहन दीपक से मिलकर फार्मासिस्टों की समस्याओं के निस्तारण की मांग किया। लाइसेंसिंग प्रक्रिया से संबंधित समस्याओं को उनके समक्ष रखा तथा फार्मासिस्टों के शोषण की भी बात रखा।
सहायक आयुक्त ने फार्मासिस्ट से संबंधित सभी प्रकार के समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और आने वाले समय में फार्मासिस्टों को मेडिकल लाइसेंसिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने देने का एवं अपने स्तर पर पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मण्डल में कृष्णा मोहन यादव, पवन कुमार, अजय चौधरी, धर्मनाथ, मधुर प्रकाश, श्याम मोहन चौधरी, मोहम्मद सलीम, रामऔतार गौतम, सिद्धार्थ सिंह श्रीनेत आदि शामिल रहे।