Saturday, May 18, 2024
देश

कानूनी शिकंजे में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत, 10 दिन के अंदर तीन FIR दर्ज

नई दिल्ली। अपने ट्वीट और बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली कंगना अब अपने एक विवादित ट्वीट को लेकर कानूनी शिकंजे में फंस गई हैं। दरअसल, मुंबई के एक वकील ने गुरुवार को उनके खिलाफ स्थानीय अदालत का अपमान करने को लेकर आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट लिखवाने वाले वकील ने आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस ने न्यायपालिका को लेकर एक ‘दुर्भावनापूर्ण’ ट्वीट पोस्ट किया।

इस मामले में कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंगना के खिलाफ यह पुलिस रिपोर्ट स्थानीय अदालत के आदेश के बाद लिखवाई गई है। बता दें कि इससे पहल एक अन्य मामले में भी कंगना और उनकी बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है, उस मामले में दोनों के खिलाफ समन जारी कर अगले हफ्ते हाजिर होने को कहा गया है। कंगना और रंगोली के खिलाफ बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश पर यह रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बता दें कि कंगना रनोट के खिलाफ 10 दिन के अंदर यह तीसरी एफआईआर है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंगना के खिलाफ वकील अली काशिफ खान देशमुख ने अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि कंगना अपने ट्वीट के लिए दो धार्मिक समूहों के बीच विवाद और वैमनस्य (रंजिश) फैला रही हैं। कंगना के ऊपर देशद्रोह का आरोप भी लगाया गया है। वकील ने शिकायत में कहा है कि एक्ट्रेस के मन में सरकारी प्रतिष्ठानों, कानून और विभिन्न समुदायों के लिए कोई सम्मान नहीं है, उन्होंने अपने ट्वीट में न्याय तंत्र का भी मजाक उड़ाया है।

इस शिकायत के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस के खिलाफ बांद्रा कोर्ट के आदेश पर दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक ट्वीट करने के लिए रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इसी कड़ी में अब मामले की सुनवाई 10 नवंबर को अंधेरी कोर्ट में की जाएगी। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह बॉलीवुड में कास्टिंग डायरेक्टर और फिटनेस ट्रेनर मुनव्वर अली सईद की शिकायत की जांच करने के लिए बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया था। इस शिकायत में कंगना और रंगोली के बयानों का हवाला दिया गया था।

अदालत के निर्देश पर बांद्रा पुलिस ने कंगना और उनकी बहन के खिलाफ IPC की धारा 153A (धर्म, जाति, आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295A (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की। उधर, कंगना ने पुलिस के सम्मन पर ट्वीट करते हुए कहा था, ‘पेंगुइन सेना पर आसक्त… महाराष्ट्र के पप्पू-प्रो, बहुत याद आती है कककककक कंगना, कोई बात नहीं, जल्दी आ जाऊंगी।’ बता दें कि वर्तमान में कंगना मनाली में हैं, हाल ही में वह एक पारिवारिक समारोह में भी शामिल हुई थीं।