Monday, May 6, 2024
देश

बिहारवासी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा पर बीजेपी पर बिफरी हरसिमरत कौर

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की रणभेरी बज चुकी है। आगामी 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान होना है। इसी बीच बीजेपी द्वारा घोषणा पत्र में बिहार को कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने की घोषणा से मोदी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री और एनडीए सहयोगी रहीं हरसिमरत कौर ने बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं। एक ट्वीट के जरिए हरसिमरत कौर ने बीजेपी से पूछा, क्या सिर्फ बिहार में ही मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी?

कृषि बिल पर एनडीए से अलग हुईं अकाली दल की नेता ने बिहार चुनाव में बीजेपी द्वारा की गई घोषणा को अनैतिक बताते हुए कहा है कि जान बचाने वाले टीके को बीजेपी वोटों के लिए एक उपकरण के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बीजेपी की घोषणा का हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि क्या सिर्फ बिहार में ही मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी, क्या पूरे देश के लिए समान नागरिक नहीं हैं, क्या पूरा देश करों का भुगतान नहीं करता है।

गौरतलब है केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने गुरूवार को भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा था कि जब तक कोरोना वायरस का टीका नहीं आता है, तब तक मास्क ही टीका है, लेकिन जैसे ही टीका उपलब्ध हो जाएगा, तो भारत में उसका बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाएगा। इस दौरान सीतारमन ने कहा कि हमारा संकल्प हैं कि जब टीका तैयार हो जाएगा, तो तब हर बिहारवासी को कोरोना का टीका मुफ्त दिया जाएगा।