Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

डीसेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आज निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

बस्ती! डीसेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आज निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अस्पताल प्रबंधन ने करके मरीजों को अपने मानवीय आचरण का आभास कराया! फ्री मेडिकल चेक अप कैंप रेलवे स्टेशन रोड स्थित डीसेंट अस्पताल में प्रात 9 बजे से शुरू किया गया! इस अवसर पर बस्ती शहर के विभिन्न मोहल्लों व आस पड़ोस के ग्रामीण इलाकों के लगभग 500 पुरुष, महिलाओं, बुजुर्ग और बच्चों ने अपने स्वास्थ्य का निशुल्क परीक्षण कराया!
निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शुगर, थायराइड, बीएमडी, नसों से संबंधित बीमारियों की जांच, माइग्रेन दमा, फेफड़ों की जांच, ईसीजी, हृदय रोग की अन्य जांच, एक्सरे चेस्ट, ब्लड, यूरिक एसिड, आरबीएस, एसजीओटी, एसजीपीटी, पेट व लीवर संबंधी, मिर्गी, कमर दर्द संबंधी,आदि जांच परीक्षण निशुल्क संपन्न हुआ!
इस अवसर पर आउटडोर में डॉक्टरों ने काफी मरीजों को देखा और उनको दवाएं लिखी! जिसका निशुल्क वितरण किया गया! निशुल्क चिकित्सा शिविर में अस्पताल के डॉक्टर एके तिवारी (गैस्ट्रो) डॉक्टर सुनीत कुमार( एमडी मेडिसिन) डॉक्टर अजय कुमार सिंह (एमडी मेडिसिन) डॉक्टर आयशा फातिमा (गायनिक एंड ओबीएस) तथा जूनियर डॉक्टर शुभम व डॉक्टर जैकब ने मरीज समाप्त होने तक अपना योगदान देकर शिविर को सफल बनाया!
डीसेंट अस्पताल के प्रबंधक समसुल कमर तथा प्रबंधन सदस्य मिस्बा उस्मानी ने अस्पताल के समस्त स्टाफ तथा आगंतुक अतिथि गण के प्रति निशुल्क चिकित्सा शिविर में योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया!
उल्लेखनीय है कि डीसेंट हॉस्पिटल अपने मानवीय दृष्टिकोण को लेकर आईसीयू, एनआईसीयू,ऑपरेशन थिएटर, डायलिसिस, वेंटिलेटर,पैथ लैब की सस्ती और उच्चकोटि की तकनीकी सुविधाएं बस्ती वासियों के लिए 24 घंटे मुहैया कराने के संकल्प के साथ हॉस्पिटलिटी की शुरूआत किया है!