Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

मेगा कैंप में उमड़ी भीड़, लगाया गया नि:शुल्क प्रिकाशन डोज

– 30 सितम्बर तक 18-59 आयु वर्ग वालों को लगेंगे नि:शुल्क टीके

बस्ती, 7 अगस्त 2022। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को जनपद के 250 स्वास्थ्य केंद्रों पर मेगा कैम्प का आयोजन कर 18-59 आयु वर्ग के लोगों को कोविड टीके की मुफ्त प्रिकाशन डोज लगाई गई। इस आयु वर्ग को टीकाकरण की नि:शुल्क सुविधा 30 सितम्बर तक मिलेगी। 59 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को पहले से ही प्रिकाशन डोज की नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है। कोविड टीके की दूसरी डोज लगने के छह माह बाद प्रिकाशन डोज लगाया जा रहा है। एएनएम ज्योति गुप्ता ने बताया कि 18 साल से ऊपर आयु वर्ग के जिन लोगों को दो डोज लग चुकी है, उन्हें प्रिकाशन डोज लगाया जा रहा है।
शहर में मुख्य आयोजन टाउन क्लब हाल में हुआ। यहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डॉ. एचडी अग्रवाल ने फीता काटकर मेगा कैम्प का शुभारंभ किया। यहां पर दो बूथ संचालिजत किए गए, दोनों बूथ पर लोगों का आना जाना लगा रहा। डीएम प्रियंका निरंजन ने भी बूथ का निरीक्षण किया।
एसीएमओ डॉ. एके गुप्ता, डॉ. सीएल कन्नौजिया, डॉ. जय सिंह, नोडल ऑफिसर नगरीय स्वास्थ्य डॉ. एके कुशवाहा, हरेंद्र मिश्रा, सचिन चौरसिया, सुधीर यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

कोविड से बचाव के लिए लगवाया प्रिकाशन डोज
टाउन क्लब में आयोजित मेगा कैम्प में प्रिकाशन डोज का टीका लगवाने आई पचपेड़िया निवासी विद्यावती ने बताया कि कोटेदार ने बताया था कि मेगा कैम्प में प्रिकाशन डोज नि:शुल्क लगाया जा रहा है। छह माह पहले दूसरी डोज लगवाई थी। इससे न केवल हम सुरक्षित रहेंगे, बल्कि परिवार भी सुरक्षित रहेगा।

10 हजार को लगाय गया प्रिकाशन डोज
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि मेगा कैम्प के तहत जिले में 250 सत्र का आयोजन किया गया। सभी जगह पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई गई। देर शाम तक चले सत्र में लगभग 10 हजार डोज टीका लगाया गया। आशा कार्यकर्ता, एएनएम, आंगनबाड़ी सहित अन्य विभाग के लोगों ने लाभार्थियों को बूथ तक लाने में सहयोग प्रदान किया।

15 लाख को लगाई जानी है प्रिकाशन डोज
सीएमओ डॉ. एचडी अग्रवाल ने बताया कि जिले में 18-59 आयु वर्ग के लगभग 15 लाख लोगों को 30 सितंबर तक नि:शुल्क प्रिकाशन डोज की सुविधा प्रदान की जा रही है। एक लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। अभी तक केवल प्राइवेट में पैसा देकर यह सुविधा मिल रही थी। अब तक 43.12 लाख डोज टीका लगाया जा चुका है। टीका लगवाने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, भीड़-भाड़ में जाने से बचें। बुखार आदि की समस्या होने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें।