Monday, June 24, 2024
बस्ती मण्डल

विद्या मंदिर रामबाग बस्ती का सीबीएसई परीक्षा परिणाम प्रान्त स्तर पर प्रथम : माननीय राम सिंह जी

गोरक्ष प्रांत में सर्वोत्कृष्ट सीबीएसई परीक्षा परिणाम हेतु विद्या मंदिर रामबाग बस्ती के प्रधानाचार्य हुए सम्मानित।

बस्ती। आज सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती क्षेत्रीय प्रश्रपत्र कार्यशाला के दूसरे दिन गोरक्ष प्रांत के प्रदेश निरीक्षक माननीय राम सिंह जी बताया कि गत वर्षों की भाति इस वर्ष भी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती ने सर्वोत्कृट परिणाम देकर बस्ती जनपद ही नही पूरे प्रांत को गौरवान्वित किया है। उन्होंने परिणाम की इस विशिष्ट उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य माननीय अरविंद सिंह जी को विद्या भारती क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रमुख व भारतीय शिक्षा परिषद के सचिव मा0 दिनेश सिंह जी के करकमलों से अंगवस्त्र, श्रीरामचरितमानस और स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित कराया। पुनः प्रांत में आए द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त विद्यालयों के माननीय प्रधानाचार्यो को भी अंगवस्त्र, श्रीरामचरितमानस और स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया।